ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क में दाखिला लिया। साल 2000 में उन्होंने जर्नलिज्म में डिप्लोमा का कोर्स किया और दूरदर्शन में काम करने लगी। 1 साल के अंदर वह दूरदर्शन की नौकरी को छोड़ कर ज़ी न्यूज़ में शामिल हो गई। वह शुरुआत से ही एंकर बनना चाहती थी लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा था।
शुरू से ही बनना चाहती थी एंकर
आगे चलकर ज़ी न्यूज़ में उन्होंने एंकर बनने के लिए उन्होंने एक ऑडिशन को पास किया जिसके बाद कई खास मौकों पर उन्हें एंकर के तौर पर पेश किया जाने लगा।साल 2007 में उन्होंने News 24 में काम करना शुरू किया। साल 2012 में वह कुछ महीने स्टार न्यूज़ में काम करने के बाद आज तक में शामिल हो गई।
कई न्यूज़ चैनल में कर चुकी है काम