Bollywood की वो एक्ट्रेसेस जो शादी से पहले ही बन गईं मां

हमारे देश में कई तरह के स्टीरियोटाइप्स मौजूद है. लेकिन समय के साथ लोग माॅडर्न खयालात के होते जा रहें हैं और ये सारी स्टीरियोटाइप्स धीर-धीरे टुटती जा रहीं हैं. लेकिन शादी के पहले प्रेग्नेंसी एक ऐसी चीज जिसे भारतीय समाज आज भी स्वीकार नहीं करता.

हालाँकि बाॅलीवुड में कई ऐसी सेलीब्रिटिज रहीं जिन्होंने शादी से पहले प्रेग्नेंट होने पर समाज की परवाह किए बगैर अपने बच्च(Bollywood actresses who got Pregnant before Marriage) पर ध्यान दिया और अपनी शर्तों पर जिन्दगी जी. इनमें केवल नई बाॅलीवुड सेलेब्स ही नहीं बल्कि 80 और 90 के दशक की कई एक्ट्रेसेस भी शामिल हैं.

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने साल 2020 में रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी. वे शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं. क्योंकि शादी के दो महीने बाद ही नेहा ने इंटरनेट पर अपने प्रेग्नेंसी की खबर देकर सबको चौंका दिया था. अभी कपल को एक बेटी है.

नेहा कक्कड़

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) शादी से पहले अपने पति अंगद बेदी से प्रेग्नेंट थीं. हालाँकि दोनों ने इस बात को काफी समय तक सबसे छुपा कर रखा. लेकिन महीनों तक इसे छुपाने के बाद कपल ने माना कि शादी से पहले नेहा प्रेग्नेंट थीं.

नेहा धूपिया

कोंकणा (Konkana Sen Sharma) और रणवीर शोरे ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी, क्योंकि कोंकणा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. शादी के कुछ महीने बाद उन्होंने भी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सार्वजनिक की.

कोंकणा सेन शर्मा

नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) भारतीय क्रिकेट के मशहूर ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के साथ कई महीनों से अफेयर में थीं. मीडिया में अक्सर दोनों के अफेयर की चर्चा होती रहती थी. जब नताशा शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई तो दोनों ने जल्दबाजी में जनवरी 2020 में सगाई कर ली थी

नताशा स्टेनकोविक

नीना गुप्ता वेस्ट इंडिज के महान क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स (Neena Gupta and Vivian Richards) को डेट करती थीं. 80s और 90s के दशक में दोनों के रिश्ते अक्सर सुर्खियों में रहते थे. लेकिन रिलेशनशिप के दौरान जब वे प्रेग्नेंट हुई तो विवियन रिचर्ड्स ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर नीना से शादी करने से इनकार कर दिया था.

नीना गुप्ता

इस लिस्ट में दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी  का नाम भी शामिल है. श्रीदेवी बॉलीवुड की उन चंद अभिनेत्रियों में से एक थीं, जिन्होंने शादी से पहले खुले तौर पर गर्भवती होने की बात स्वीकार की थी. शादी करने से पहले वे बोनी कपूर से सात महीने की प्रेग्नेंट थीं. लेकिन बिना किसी की चिन्ता किए उन्होंने सबको अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी और फिल्ममेकर बोनी कपूर से शादी कर लिया.

श्रीदेवी

एक समय कमल हसन और साउथ एक्ट्रेस सारिका (Sarika and Kamal Hasan) के लव अफेयर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. सारिका और कमल हसन लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सारिका शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं और उन्होंने अपनी बेटी श्रुति हसन को लिव इन रिलेशनशिप के दौरान ही जन्म दिया था.

सारिका

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज