फैमिली संग स्पॉट हुए संजय दत्त, चर्चा में फोटोज

एक्टर संजय दत्त गुरुवार को पत्नी और बच्चों के साथ डिनर के लिए गए।

फैमिली संग संजय

उन्हें पैपराजी के कैमरे में कैद किया गया। संजय और उनके पत्नी-बच्चों ने कैमरे के सामने पोज भी दिए।

हुए स्पॉट

संजय की इस फैमिली आउटिंग की तस्वीरें वायरल हैं। बता दें कि संजय अपने परिवार के साथ अक्सर स्पॉट होते हैं।

वायरल फोटोज

इस दौरान के उनके लुक्स पर नजर डाले तो संजय की पत्नी मान्यता व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखीं।

मान्यता का लुक

उन्होंने पफ हेयरस्टाइल बनाई और फ्लैट स्लीपर कैरी की।

गॉर्जियस स्टाइल

उनकी बेटी इकरा ऑरेंज कलर के जंपसूट में नजर आईं। मां-बेटी का खास बॉन्ड दिखा।

मां-बेटी का बॉन्ड

वहीं संजय दत्त फ्लॉवर प्रिंट शर्ट और ब्राउन पैंट में हैंडसम दिखे।

हैंडसम संजय

फैमिली संग संजय का ये स्पेशल डिनर चर्चा में बना है।

स्पेशल डिनर

संजय के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वो फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में दिखे।

वर्क फ्रंट

उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट हैं। वो के जी एफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, शमशेरा, द गुड महाराजा जैसी फिल्मों में दिखेंगे।

अपकमिंग प्रोजेक्ट

बेहतरीन स्टोरीज देखने के लिए क्लिक करें