इन दिनों देश के कई राज्यों में कम कीमत में शराब बेचीं जा रही है.
इस बीच दिल्ली (Delhi beer brand rates) से भी बड़ी खबर सामने आ रही है.
जानकारी के मुताबिक यदि आप दिल्ली के निवासी है और शराब के शौक़ीन है तो ये खबर पढ़कर वाकई में आपको बेहद ख़ुशी होगी.
बता दे की हाल ही में खबर सामने आ रही है की दिल्ली में बियर ब्रांड के रेट (beer brand rates) सस्ते कर दिए गए है.
कोई भी ब्रांड हो सभी में बेहद ज्यादा कटौती की गई है. जानकारी के मुताबिक बडवाइजर भी 140 से घटकर 130 की हो गई है. वहीं हावर्ड -5000 भी 140 से घटकर 130 की हो गई है.
दिल्ली में बीयर (beer) के मौजूदा ब्रांड की बात करे तो लगभग 50 से 60 ब्रांड अभी भी बाजार में मौजूद है. जहा पहले बीयर की पेटी का रेट 1560 रुपये था वो घटकर 1440 हो गया है.
वहीं शराब के अन्य ब्रांड पांच से लेकर सात प्रतिशत महंगे हुए हैं.
अब दिल्ली में जगह-जगह पर शराब की दुकान है ना खोलने का विरोध के चलते अब नई दुकानें खोलने का अभियान थोड़ा ढीला पड़ चुका है.
.ज्ञात हो की अभी पिछले महीने ही दिल्ली मे एक के साथ एक बोतल फ्री का भी ऑफर आया था और ठेकों पर लोगों की लंबी लंबी लाइन देखने को मिली थी.
अभी भी दिल्ली के ठेकेदार आपसी कंपीटीशन के चलते सस्ती शराब बेच रहे हैं जिससे शराबियों की मौज बनी हुई है.
स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज