इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारी वेब सीरीज ओर मूवीज रिलीज हुई है. जिससे इस हफ्ते आपका भरपूर मनोरंजन होगा. ये आपके जीवन में रोमांस ओर मनोरंजन का तड़का लगा देंगे. इस हफ्ते जो भी वेब सीरीज (टीवी सीरीज) रिलीज हुई है वो बहुत ही मनोरंजन भरी ओर मजेदार है.
आज हम वो लिस्ट आपके लिए लेकर आए है जो इसी हफ्ते यानि 28 जनवरी या उंसके बाद रिलीज हुई है. इस लिस्ट में फिल्म ओर वेब सीरीज भी शामिल है. तो चलिए देखते है अपना लिस्ट
New Release Web Series and Movies this Week

The After Party Season 1
The After Party S1 यह एक हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज है जोकि 28 जनवरी को रिलीज हुई है. यह वेब सीरीज Apple tv पर लॉन्च हुई है. इस फिल्म की कहानी में एक मर्डर होता है ओर जब इस मर्डर के सिलसिले में पूछताछ की जाती है तो सभी गवाह अलग अलग कहानी सुनाते है द आफ्टर पार्टी सीजन एक में टोटल आठ एपिसोड है
Ice Age Adventure of Buck Wild
Ice Age Adventure of Buck Wild यह एक अमेरिकन ऐनमैटिड कॉमेडी फिल्म है. Netflix पर 28 जनवरी को इस वेबसीरीज को Hindi Dubbed Audio ओर English audio के साथ रिलीज किया गया है. इस फिल्म की कहानी में दो दोस्त बर्फ पिघलने से अलग अलग बह जाते है ओर अलग हो जाते है. जंगल में उनका सामना डायनासोर ओर अन्य जीवों से होता है. बच्चों ओर Anime Lovers को यह फिल्म बहुत पसंद आने वाली है.
All Of Us Are Dead
All Of Us Are Dead एक Korean Drama Web Series है जोकि 28 जनवरी को Netflix पर रिलीज हुई है. All Of Us Are Dead में All Full Episodes 12 है. ऑल ऑफ उस आर डेड हिन्दी औडियो ओर इंग्लिश औडियो में नेटफलिक्स पर उपलब्ध है. इस फिल्म की कहानी में एक स्कूल के सभी स्टूडेंट्स को आइसलेट होना पड़ता है क्योंकि बाहर एक वायरस फेल जाता है. पूरी कहनी के लिए वेब सीरीज को देखे.
Angry Birds Summer Madness
Angry Birds Summer Madness यह एक कार्टून कॉमेडी वेब सीरीज है. यह वेब सीरीज 28 जनवरी को नेटफलिक्स पर हिन्दी औडियो में रिलीज की गई है. Angry Birds Summer Madness वेब सीरीज में Full Episodes 16 है. अगर अपने पहले वाली The Angry Birds Movie देखि होगी तो आपके ये वेब सीरीज भी बहुत पसंद आएगी.
In From The Cold
In From The Cold यह एक Sci-Fi Web Series है. यह वेब सीरीज 28 जनवरी को Netflix पर Hindi Dubbed Audio ओर English Audio Subtitles के साथ रिलीज हुई है. In From The Cold वेब सीरीज में टोटल फूल आठ एपिसोड है. इस फिल्म की कहानी में एक मा को अपने अतीत का पता चलता है की वह पहले एक रुसियाँ स्पाइ एजेंट थी. यह राज अब उसके ओर उसके फॅमिली के लिए खतरा है. पूरी कहानी जानने के लिए वेब सीरीज को देखे.
इस हफ्ते जो भी वेब सीरीज ओर मूवीज ott platform पर रिलीज हुई है इनकी लिस्ट हमने आपको दे दी है. इनसे इस हफ्ते आपका फूल पैक मनोरंजन हो जाएगा. अगले हफ्ते की लिस्ट की अपडेट की लिए इस वेबसाईट को चेक करते रहे.