सिर्फ 15 हजार रूपए में यहां से खरीदें 3 साल पुरानी Hero Splendor Plus बाइक, जाने इसकी पूरी डिटेल

News Desk
By News Desk  - Editor

नई दिल्ली: केवल ₹15000 में आपको 3 साल पुरानी हीरो स्प्लेंडर बाइक खरीदने का मौका मिल रहा है. इस बाइक को बहुत ही कम चलाया गया है. ऐसी ही अच्छी कंडीशन वाली दमदार बाइक अगर आप को खरीदना है तो आप ऑनलाइन साइट्स पर जाकर खरीद सकते हैं. इन साइट्स पर आपको बजट में अच्छी बाइक्स मिल जायेगी. अब आप अपनी पसंद के अनुसार भी अलग-अलग कंपनीज की सस्ती या महंगी बाइक को खरीद सकते हैं. इन साइट्स में से Droom, Bikedekho और bikes24 जैसे साइट शामिल है.

Hero Splendor Bikes

यह स्प्लेंडर बाइक bikedekho.com पर बेचने के लिए लिस्ट की गई है. इस साइट पर दी गई जानकारी के हिसाब से यह 2018 मॉडल हीरो स्प्लेंडर है. यहां इसकी कीमत ₹15000 रखी गई है. अगर आपको यह बाइक खरीदनी है तो यहां जाकर सेलर से बात कर सकते हैं. सेलर से बात करने के लिए आपको वहां दी गई सेलर डीटेल्स पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप उन्हें कॉल भी कर सकते हैं.

Hero Splendor details

हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को 3 साल में कुल 5000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है. बहुत सी बाइक ऐसी भी होती हैं जो खरीदने के बाद कभी नहीं चलाए जाते ऐसी बाइक स्कोर जांच करके ही खरीदें. यह बाइक अभी फर्स्ट ओनर द्वारा बेची जा रही है. इसमें आपको 97.2 सीसी का इंजन मिलता है. यह इंजन 8.36 ps का पावर और 8.05 nm का टॉर्क जनरेट करता है.

ये भी पढिए

hero splender 6779 1
hero splender bike photo

बाइक दिल्ली लोकेशन पर बेचने के लिए उपलब्ध

कंपनी की दी गई जानकारी के हिसाब से हीरो स्प्लेंडर 80.6 Kmpl का माइलेज देती है. अपलोड की गई बाइक्स में आपको ड्रम ब्रेक्स और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं. अगर आप यह माइक खरीदते हैं तो इसे ट्रांसफर कराने का पूरा खर्च आपको देना होगा वही बाइक से संबंधित और भी कई जानकारी जानने के लिए साइट को विजिट करें. यह बाइक दिल्ली लोकेशन पर बेचने के लिए उपलब्ध कराई गई है.

नई वेब सीरीज से जुड़े अपडेट्स पाने के लिए हमारा टेलीग्राम जॉइन करें

Telegram Channel

Share this Article