Govinda Naam Mera Trailer: मर्डर मिस्ट्री में फंसते दिखेंगे विक्की कौशल, कियारा और भूमि भी लीड रोल में आएंगी नजर, कॉमेडी और मर्डर का सस्पेंस

Govinda Naam Mera Trailer: ये पहली बार है जब विक्की कौशल कोई मसाला मूवी कर रहे हैं। करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टली। पर अब फाइनली इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स जमकर विक्की, कियारा और भूमि की तारीफ कर रहे हैं।

News Desk
By News Desk  - Editor
Govinda Naam Mera

विक्की कौशल को आपने अब तक फिल्मों में सीरियस किरदारों में देखा होगा, लेकिन अब वह अपनी अगली फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो बेहद इम्प्रैसिव लग रहा है। ‘गोविंदा नाम मेरा’ में कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी हैं। ट्रेलर में कॉमेडी से लेकर सस्पेंस को बड़े ही मसालेदार अंदाज में पिरोया गया है।

विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म अगले महीने OTT पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ट्रेलर में विक्की, भूमि और कियारा का लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में कॉमेडी, क्राइम और सस्पेंस का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है।

‘गोविंदा नाम मेरा’ की कहानी

ट्रेलर की शुरुआत विक्की कौशल यानी गोविंदा से होती है, जो सपने में अपनी एक्स्ट्रा मैरिटल गर्लफ्रेंड के सपने देख रहा होता है। इतने में सपना टूट जाता है और गोविंदा अपनी पत्नी के पास लेटा हुआ नजर आता है। दोनों के बीच नोकझोंक होती रहती है, जिसमें गोविंदा की पत्नी बार-बार उसका मजाक बनाती रहती है।

Govinda Naam Mera Trailer
Govinda Naam Mera Trailer

फिल्म में गोविंदा और कियारा यानी सुक्कू दोनों कोरियोग्राफर हैं, दोनों के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होता है। अचानक से बीवी का मर्डर हो जाता है और शक के दायरे में गोविंदा और उसकी गर्लफ्रेंड आ जाते हैं। अब गोविंदा और सुक्कू असली मुजरिम हैं या नहीं, फिल्म की कहानी इसी पर बेस्ड है।

16 दिसंबर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी

‘गोविंदा नाम मेरा’ 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म को शशांक खैतान ने डायरेक्ट किया है, जबकि करण जौहर प्रोड्यूसर हैं। शशांक खैतान ने ही ‘गोविंदा नाम मेरा’ की कहानी लिखी है। पहले यह फिल्म 10 जून 2022 को रिलीज होनी थी, पर कुछ वजहों से तब रिलीज नहीं हो सकी थी। लेकिन अब ‘गोविंदा नाम मेरा’ रिलीज के लिए तैयार है।

Share this Article