Commando 3 Movie Story, Cast, Songs, Review & Full HD Download

HMJ Correspondent
By HMJ Correspondent  - Editor
Commando 3 Movie

Commando 3 Movie एक इंडियन हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म है। कमांडो 3 मूवी को भारत में 29 November 2019 को रिलीज़ किया गया। Commando 3 Full Movie पीछे रिलीज़ हुई कमांडो फिल्म का एक भाग है। इस फिल्म को Aditya Datt ने डायरेक्ट और Vipul Amrutlal Shah ने प्रोडूस किया है। Commado 3 Movie ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार कमाई की।

Commando 3 Movie Story, Cast, Songs, Review & Full HD Download
Commando 3 Movie Story, Cast, Songs, Review & Full HD Download

Commando 3 Movie में Vidyut Jammwal, Adah Sharma, Angira Dhar और Gulshan Devaiah ने काम किया है। Commando 3 Full Movie की शूटिंग सितम्बर 2018 में New York और England में सुरु हुई। कमांडो 3 हिंदी फिल्म में Farhad Bhiwandiwala, Arijit Singh, Sruthy Sasidharan, Sukhwinder Singh, Vikram Montrose और Ankit Tiwari जैसे नामी संगीतकार ने गाने गए है।

Commando 3 Movie

Commando 3 Movie सुपरहिट फिल्म रही है। फिल्म में विद्युत जामवाल, अदा शर्मा, अंगिरा धर मुख्य भूमिका में हैं। कमांडो 3 जो कि कमांडो फ्रैंचाइज़ी की तीसरी रिलीज़ है, को लोगों ने खूब सराहा है। इस लेख में कमांडो 3 के मुफ्त फुल एचडी डाउनलोड लिंक, कहानी, कास्ट, गाने, मूवी समीक्षाएं शामिल हैं।

Movie Title: Commando 3
Year: 2019
Release: 29 November 2019
Language: Hindi
Genres: Action, Thriller
IMDB Rating: 6.4/10
Cast: Vidyut Jammwal, Adah Sharma, Angira Dhar
Runtime: 134 Minutes
Budget: 22 Crore
Box Office: NA

Story:

कमांडो 3 फिल्म की कहानी एक पहलवान ग्रुप से शुरू होती है। जो की स्कूल की कुछ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करता है। करणवीर सिंह डोगरा (Vidyut Jammwal) उन्हें बचाने के लिए हीरो के तोर पर कूद पड़ते है। और उन् लड़कियों को उनसे छुड़वाते है। इस फिल्म में विद्युत् एक गुप्त मिशन पर है। जिसमे उसे कुछ आतंवादियो को ढूंढ़ना है।

जोकि लव जिहाद के नाम पर भारत में आतंकी हमला करने की योजना बना रहे है। भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी को एक वीडियो में उनका चेहरा ढके होने के कारन पहचान न हो पायी। जिसका पता करणवीर को करना है। पर इसका मास्टरमाइंड लन्दन में छिपकर बैठा है। और एजेंसी को पता लगता है की उसका सबंध पिछले आतंकी हमलों से भी है।

इसलिए करणवीर सिंह डोगरा अपनी कमांडो टीम जिसमे मलिका शामिल होती है के साथ लन्दन चला जाता है आतंकवादी बराक को ढूंढ़ने। एजेंसी को आगे होने वाले आतंकी हमले की सुचना मिलती है जोकि Diwali को हो सकता है। विद्युत् को फिल्म में उस आतंकवादी को ढूंढ़ने के लिए सिर्फ 30 दिन बाकि है।

लन्दन में करण और मलिका को भावना रेड्डी और अरमान का सहयोग मिलता है जोकि इनका साथ इस मिशन में देते है। इस कहानी में बहुत से यू-टर्न और ट्विस्ट होते है। पूरी स्टोरी जानने के लिए Commando 3 Full Movie Download करे या फिर Online Streaming Website जैसे Amazon Prime, Netflix, HBO पर Commando 3 Full HD Movie देखे।

Cast:

  • Vidyut Jammwal as Karanveer Singh Dogra
  • Adah Sharma as Bhavna Reddy
  • Angira Dhar as Mallika Sood
  • Gulshan Devaiah as Buraq Ansari
  • Sumeet Thakur as Armaan Akhtar
  • Rajesh Tailang as Roy
  • Virendra Saxena as Ahmed
  • Vibhawari Deshpande as Rajani
  • Feryna Wazheir as Zahira

Songs:

SongSingerLength
Tere Baap AayaFarhad Bhiwandiwala2.44
Akhiyaan MilavangaArijit Singh, Sruthy Sasidharan5.02
Iraade Kar BulandSukhwinder Singh, Vikram Montrose3.48
Main Woh Raat HoonAnkit Tiwari3.54

Review:

Commando 3 Movie एक बहुत बढ़िया मूवी है, इसको आप फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है। इसमें आपको विद्युत् के कमाल के एक्शन देखने को मिलेंगे। इस मूवी में इंडियन सोसाइटी के नजरिये को दिखाया गया है।

कमांडो 3 फिल्म की कहानी आपको जानी पहचानी मिलेगी लेकिन आपको लास्ट तक पूरा मजा आएगा। विद्युत् के एक्शन पैसा वसूल है। इसमें बहुत कमाल के एक्शन और ग्राफ़िक्स दिखाए गए है।

नंबर को छोड़कर एक दर्शक के तोर पर बताऊ तो फिल्म पैसा वसूल है आपको जरूर देखनी चाइये।

Updates:

कमांडो 3 फिल्म ने पहले ही दिन 4.74 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरे दिन 5.64 करोड़ की कमाई की जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 7.95 करोड़ पर पहुंचा। इसके अलावा, चौथे दिन फिल्म ने 3.42, पांचवें दिन 2.05 करोड़, छठे दिन 3 करोड़, सातवें दिन 1.30 करोड़, आठवें दिन 2.03 करोड़, नौवें दिन 1.20 करोड़, 10वें दिन 2.98 करोड़, 11वें दिन 1.98 करोड़ और 12वें दिन 2.08 करोड़ का बिजनेस किया।

Commando 3 Movie को पॉपुलर Movies Download Sites जैसे Tamil Rockers, Torrents द्वारा लीक किया जा चूका है। इन् वेबसाइट पर Commando 3 Full Movie Download करने के डाली जा चुकी है। बहुत से फाइल्स को बंद किया जा चूका है।

Commando 3 फिल्म पर चल रहे विवाद पर Vidyut Jammwal ने कहा की उनका किसी को भी हर्ट करने का कोई मकसद नहीं था। वो सभी खिलाड़ियों और खेल की इज्जत करते है। अगर जाने या अनजाने में कोई गलती हुई है तो वो तहे दिल से माफ़ी मंगाते है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *