Bharatpur: प्यार का दुश्मन बन बैठा पिता, प्रेग्नेंट बेटी पर ही ऑटो चढ़ाकर की मारने की कोशिश

News Desk
By News Desk  - Editor

कहा जाता है कि प्यार में सारी दुनिया आपकी दुश्मन बन जाती हैं, ये लाइनें राजस्थान के एक प्रेमी जोड़े पर एकदम फ़िट बैठती हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक़, ये प्रेमी जोड़ा जिसमें दोनों का धर्म एक दूसरे से अलग है, इसलिए ये दोनों परिवार के सदस्यों की नाराज़गी के चलते घर से भागकर 22 फरवरी 2022 को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में कोर्ट मैरिज कर ली. शादी के बाद दोनों साथ रहने लगे। चार महीने बाद लड़की गर्भवती हो गई।ये दोनों मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं और लड़का हिंदू और लड़की मुस्लिम है.

पूरा मामला मथुरा गेट थाना क्षेत्र के सहयोग नगर से जुड़ा है. वहीं, इस जोड़े ने मदद के लिए पुलिस से गुहार लगाई है, जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि दोनों वयस्क हैं और साथ रहना चाहते हैं, इसलिए दोनों रह सकते हैं. . साथ में, लेकिन लड़की के पिता को यह रिश्ता मंज़ूर नहीं था.

bharatpur couple
Bharatpur: प्यार का दुश्मन बन बैठा पिता, प्रेग्नेंट बेटी पर ही ऑटो चढ़ाकर की मारने की कोशिश

दंपति ने एक दिन डॉक्टर का चेकअप कराने के बाद ममता कार्ड बनवाने के लिए जा रही थे। वहीं रास्ते में लड़की के पिता ने ऑटो चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि लड़की का पिता ऑटो चालक है।

Share this Article