उल्लू एप्प पर आजतक की सबसे गंदी वेब सीरीज, बिना इयरफोन तो भूलकर भी मत देखना

News Desk
By News Desk  - Editor

Bold Web Series : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर तरह की वेब सीरीज का लुत्फ उठाया जा सकता है लेकिन कुछ वेब सीरीज ऐसी होती हैं, जिनमें जमकर बोल्ड सीन्स परोसे गए हैं. इन सीरीज को आप फैमिली के साथ नहीं देख सकते हैं. ऐसी ही एक वेब सीरीज इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है, जिसका नाम है ‘मोना होम डिलीवरी’ (Mona Home Delivery).

बोल्ड़ सीन्स को लेकर चर्चाओं में है वेब सीरीज

‘मोना होम डिलीवरी’ (Mona Home Delivery) वेब सीरीज बोल्ड कॉन्टेंट को लेकर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. इस सीरीज में एक्ट्रेस ने सारी हदें पार कर दी हैं और कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन दिए हैं.

अकेले हो तो तभी देखे ये वेब सीरीज

इस वेब सीरीज में इंटीमेट सीन्स की भरमार है. कभी भी फैमिली के सामने इस सीरीज को धोखे से भी प्ले ना करें, वरना आप शर्मिंदगी का शिकार हो सकते हैं. इसे देखने से पहले जरूर चेक कर लें कि कोई आपके आस-पास तो नहीं है.

Mona Home Delivery Starcast

वेब सीरीज ‘मोना होम डिलीवरी’ (Mona Home Delivery) में कंगना शर्मा (Kangana Sharma), प्रतिमा काजमी, विजय राज और गणेश आचार्य जैसे सितारों ने काम किया है.

Mona Home Delivery ullu Actress Name

ullu new webseries
उल्लू एप्प पर आजतक की सबसे गंदी वेब सीरीज, बिना इयरफोन तो भूलकर भी मत देखना

इस सीरीज में कंगना शर्मा (Kangana Sharma) ने लीड भूमिका निभाई है और उन्होंने जमकर बोल्डनेस का तड़का लगाया है. ऐसे-ऐसे सीन्स दिए हैं कि लोगों के होश उड़ गए. इस वेब सीरीज को देखने से पहले प्राइवेसी का जरूर ध्यान रखे. मालूम हो कि कंगना ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ मूवी में भी काम कर चुकी हैं.

डायलॉग में है काफी गंदे शब्द

‘मोना होम डिलीवरी’ (Mona Home Delivery) वेब सीरीज में बेहद वल्गर डायलॉग्स हैं. इसलिए इसे देखने से पहले ईयरफोन जरूर लगा लें. बताते चलें कि कंगना शर्मा (Kangana Sharma) बेहद बोल्ड एक्ट्रेस हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

Share this Article