Dark Circle (डार्क सर्कल) – आंखों की देखभाल ना करने, पौष्टिक खाना ना खाने और 8 घंटे की अच्छी नींद ना लेने के कारण आंखों के चारों तरफ की स्किन फूल जाती है और काले घेरे भी पड़ जाते हैं जिनको मेंस और डार्क सर्कल कहते है. लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में ऐसे 7 देसी घरेलू उपाय बताने जा रहे है जिनसे आपके डार्क सर्कल जड़ से ख़त्म हो जायेंगे, तो चलिए देखते है क्या है ये उपाय
डार्क सर्कल क्या हैं?
आंखों के चारों तरफ काले घेरे होने की समस्या को ही डार्क सर्कल कहा जाता है। ये चेहरे के पूरे लुक को प्रभावित कर सकती है
डार्क सर्कल के कारण क्या हैं?
डार्क सर्कल की समस्या जेनेटिक्स के अलावा थकान, पानी की कमी, एलर्जी, धूप और बढ़ती उम्र के कारण हो सकती है
क्या डार्क सर्कल ठीक हो सकते हैं?
हां, डार्क सर्कल ठीक हो सकते हैं। लेकिन, जेनेटिक्स और बढ़ती उम्र के कारण होने वाला डार्क सर्कल ठीक नहीं होता है
आइए जानते हैं डार्क सर्कल को ठीक करने वाले आसान घरेलू उपायों के बारे में
टमाटर
टमाटर, नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म कर सकता है। टमाटर और नींबू के जूस को साथ मिलाकर आंखों के चारों तरफ लगाएं
आलू
आलू के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिला लें। इस मिश्रण को रुई की मदद से आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे खत्म हो जाते हैं
टी बैग्स
चाय के इस्तेमाल किए हुए बैग्स को पानी से धोकर फ्रिज में रख दें। ठंडे बैग्स को आंखों पर रोज रखें। ये वाकई काम करता है
दूध
कच्चे दूध को फ्रिज में ठंडा करने के लिए रखें। ठंडे दूध को आंखों के चारों तरफ दिन में दो बार लगाएं
संतरे का छिलका
संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें। इस पाउडर में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर लगाने से काले घेरे खत्म हो सकते हैं
खीरा
खीरे की ठंडी स्लाइस को आंखों के ऊपर रखकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। दिन में 2 बार ऐसा करने से जरूर फर्क दिखेगा
पानी का सेवन बढ़ाएं
शरीर में पानी का इनटेक बनाए रखें। नमक का सेवन कम करते हुए भरपूर पानी पिएं