भारत में मानसून दशतक देने ही वाली है। इस दौरान मूसलाधार बारिश होने के साथ ही बिजली गिरने का भी खतरा बढ़ जाता है। बिजली गिरने के कारण कई लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी स्थिति में बचाव कैसे करें?
बारिश का मजा कौन नहीं लेना चाहता है। ऐसे में आकाशीय बिजली के गिरने की आशंका बढ़ जाती है। अगर आप घर से बाहर हैं और आसमानी बिजली से बचना है तो कभी भी खेतों, पेड़ों, तालाब आदि के पास न जाएं। क्योंकि इनके आसपास आपको चपेट में आने की आशंका ज्यादा होती है। अगर आप घर के अंदर हैं और बाहर बिजली कड़क रही हो तो आप सभी इलेक्ट्रोनिक उपकरणों से दूर रहें। तार वाले टेलिफोन का उपयोग न करें। खिड़कियां व दरवाजे बंद कर दें। बाइक, बिजली या टेलिफोन के खंभों, तार या मशीन के आसपास न रहें।
अपने घर की छत पर न जाएं। कोई भी ऐसी वस्तु के आसपास न रहें जो बिजली का सुचालक हो। यानी आकाशीय बिजली को अपनी ओर खींचता हो। मेटल के पाइप, नल, फव्वारा, आदि से दूर रहें। बेहतर होगा किसी कम ऊंचाई वाली इमारत में पनाह लें। मजबूत छत वाली गाड़ी में रहें। बाहर मौजूद धातु से बनी किसी वस्तु के आसपास न खड़े हों।
लोग आसानी से ये समझ नहीं पाते कि उन्हें बिजली अपनी चपेट में कैसे लेगी। इसका एक आसान सा तरीका है। जब भी आप ऐसे मौसम में बाहर या घर के अंदर हों और आपके सिर के बाल खड़े हो जाएं, त्वचा में झुनझुनी हो तो समझ जाइए कि आप बिजली की चपेट में आने वाले हैं या आ सकते हैं। इसलिए तत्काल झुककर दोनों हाथों से अपने कान बंद कर लें। अपने पंजों के बल बैठ जाएं। घुटने के ऊपर कुहनी होनी चाहिए। ये बात ध्यान रखिए कि आपके शरीर का जितना कम हिस्सा जमीन के संपर्क में रहेगा, आपके बचने के चांस उतने ही ज्यादा रहेंगे।
ऐसी रोचक जानकारियों के लिए के लिए पढ़ते रहें https://hindimeinjankari.com